भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यादों के महुआ वन / राधेश्याम बन्धु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राधेश्याम बन्धु |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> यादों के- मह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

08:43, 13 जून 2010 के समय का अवतरण

यादों के-
महुआ-वन, तन-मन में महक उठे,
आओ हम बाँहों में, गीत-गीत हो जाएँ !

दिवसों की यात्राएँ
रातों में खो गईं,
सूर्यमुखी चर्चाएँ
छुई-मुई हो गईं !

मौसम के-
आश्वासन, दुश्मन से हो गए,
आओ हम राहों में, मीत-मीत हो जाएँ !

काँटे भी फूलों के
वेश बदल आते हैं,
रिश्तों के गुलदस्ते-
फिर-फिर चुभ जाते हैं !

अपने-
पिछवाड़े का हरसिंगार कहता है
आओ हम चाहों में, प्रीत-प्रीत हो जाएँ !