भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दिन क्यों बीत गए / धनंजय सिंह" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=धनंजय सिंह |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> कौन किसे क्या सम…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:15, 13 जून 2010 के समय का अवतरण
कौन किसे
क्या समझा पाया
लिख-लिख गीत नए ।
दिन क्यों बीत गए !
चौबारे पर दीपक धरकर
बैठ गई संध्या
एक-एक कर तारे डूबे
रात रही बंध्या ।
यों
स्वर्णाभ-किरण-मंगल-घट
तट पर रीत गए ।
छप-छप करती नाव हो गई
बालू का कछुआ
दूर किनारे पर जा बैठा
बंसीधर मछुआ ।
फिर
मछली के मन पर काँटे
क्या-क्या चीत गए ।