भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बाल पहेलियाँ-7 / दीनदयाल शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दीनदयाल शर्मा }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> '''1. खड़ा-खड़ा जो सेवा क…)
(कोई अंतर नहीं)

12:29, 15 जून 2010 का अवतरण

1.

खड़ा-खड़ा जो सेवा करता,
सबका जीवनदाता ।
बिन जिसके ना बादल आएँ,
बोलो क्या कहलाता ?

2.

ऊँचा-ऊँचा जो उड़े,
ना बादल ना चील ।
कभी डोर उसकी खिंचे,
कभी पेच में ढील ।।

3.

रंग-रंगीला रूप है जिसका,
फूलों पर मँडराती ।
पंख हिलाती प्यार बाँटती,
सबका मन बहलाती ।।

4.

सारा तन बालों से ढकता,
नाच तुम्हें दिखलाए ।
शहद मिले तो पेड़ों पर वह
उल्टा ही चढ़ जाए ।।

5.

दुपहिया पतली सी गाड़ी,
प्रदूषण से दूर है ।
तन को कसरत करवाती है,
इस पर हमें गरूर है ।।


उत्तर
1. पेड़
2. पतंग
3. तितली
4. भालू
5. साइकिल