भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारी आवाज़ / सुशीला पुरी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुशीला पुरी |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> नदी की लहरों पर …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:43, 23 जून 2010 के समय का अवतरण
नदी की लहरों पर
ख़ुशी की धूप उगती है
जब वह छूती है
तुम्हारी आवाज़
उसकी उदास लहरें
पहन लेतीं हैं तुम्हारी महक
नदी नहाती है अपनी ही
भूली बिसरी चाहतें
भीग जाती है नदी
उस धूप की मिठास में
स्थगित धुनें सुर साध लेती हैं
और नदी उस सरगमी नमी मे
उमगकर डूब जाती है
बर्फ़ीले सपनों को मिलती है
नरम धूप की अंकवार
हाँ तुम्हारे आवाज़ की छुवन
नदी के भीतर पिघला देती है
सुखों का पूरा ग्लेशियर ।