भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"गौरैया / अवनीश सिंह चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अवनीश सिंह चौहान |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <Poem> नहीं दिखाई …)
(कोई अंतर नहीं)

20:46, 30 जून 2010 का अवतरण

नहीं दिखाई देती गौरैया
आज हमारे शहरों में

छत-मुँडेर पर, गाँव-खेत में
चिड़ीमार ने जाल बिछाए
पकड़-पकड़ कर पिंजड़ों में धर
चिड़ियाघर में उसको लाए

अब सुधिया कभी दिखे ना कोई
आते-जाते बहरों में

डरी हुई बैठी गौरैया
टूटे पर अपने सहलाए
दम घुटता है साँसें दुखतीं
छुट जाने की आस जगाए

गोते खाती रहती छिन-पलछिन
अंदर-बाहर लहरों में

दाना भी है, पानी भी है
मीठे बोल, रवानी भी है
पराधीनता में दुख-ही-दुख
बात सभी ने जानी भी है

यहाँ सभी चुप हैं राजा-रानी
रखकर उसको पहरों में?