Changes

आमंत्रण / मनोज श्रीवास्तव

361 bytes added, 10:46, 9 जुलाई 2010
''' आमंत्रण '''
 
एक गंवई
गाँव कोसने आए
लल्लू टाई वाले के
आमंत्रण पर,
उछल-उछल
दौड़-दौड़
पगड़ी उतार
आवाज़ दे रहा है--
मैं आ रहा हूँ
आ ही रहा हूँ
बस, आ ही रहा हूँ.