भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कभी उम्र कभी वज़न ये बताओ कि क्या हो तुम / शमशाद इलाही अंसारी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शमशाद इलाही अंसारी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> कभी उम्र …)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:49, 10 जुलाई 2010 के समय का अवतरण

कभी उम्र कभी वज़न ये बताओ कि क्या हो तुम
मेरे लिए तो अब भी कोई ताज़ा गुलाब हो तुम

ये और बात है कि झुक गई कमर चलते चलते
मेरे लिए तो अब भी सफ़र का आग़ाज़ हो तुम

फ़ेर कर मुँह जो रुक जाये वो है कम जर्फ़
आसमाँ भी पड़े कम मेरी वो परवाज़ हो तुम ।

"शम्स" तेरी श्रद्धा में पड़े हों कितने भी खम
देख मेरी चश्मे मौहब्बत से ऐसा आफ़ताब हो तुम ।


रचनाकाल: 16.06.2010