भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लाशों की प्रदर्शनी / त्रिलोचन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=अरघान / त्रिलोचन }} {{KKCatKavita‎}} <poem> ला…)
(कोई अंतर नहीं)

17:01, 14 जुलाई 2010 का अवतरण

लाशों की प्रदर्शनी देखी कुंभ नगर में
आज दूसरा दिन था । देखा, उमड़ रहा था
झुंड दर्शकों का । चर्चा थी डगर डगर में,
मानव ने यह असहनीय आघात सहा था ।
मुर्दे पड़े हुए थे, मुँह नाक से बहा था
काला और पनीला रुधिर । गंध का लहरा
हलका हलका उठता था । पुत्र ने गहा था
हाथ पिता का, वेग आँसुओं का था गहरा
'बाबू, तुम्हें हो गया क्या, आशा मेम ठहरा
मैं डेरे पर रहा कि तुम जब आ जाओगे
तब हम गाँव चलेंगे ।' सारा मेला थहरा,
कहा पुलिस ने, 'अब रोने से क्या पाओगे ।'

करुणा का सागर था वहीं कुतूहल भी था,
किरणों का उत्ताप जहाँ था मृगजल भी था ।