भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नाम नहीं / सुनील गंगोपाध्याय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=सुनील गंगोपाध्याय }} Category:बांगला <poem> अरुणोदय-…)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:32, 15 जुलाई 2010 के समय का अवतरण

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: सुनील गंगोपाध्याय  » नाम नहीं

अरुणोदय-जैसा शब्द मैंने बहुत दिनों से नहीं लिखा
शायद फिर कभी नहीं लिखूंगा
और तभी बादल गड़गड़ाते हैं --
यह क्या सुदूर-गर्जन है या कि मेघमन्द्रर्षोर्षो
शब्दों के अमेय नशे ने जितनी अस्थिरता दी थी
उतना नारी भी नहीं जानती
सिहरन शब्द से जिस तरह बार-बार सिहरन होती है
बिसरा दी गई बाल-स्मृति में से
फिर उठ आती है प्रहेलिका
शाम को चौरास्ते पर अकस्मात
सारे रास्ते गड्ड-मड्ड हो जाते हैं,
कविता लिखने अथवा न लिखने का दु:ख आकर
सीने को दबोच लेता है
दु:ख, या कि दु:ख के जैसा कुछ और
जिसका नाम नहीं है!

मूल बंगला से अनुवाद : उत्पल बैनर्जी