भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पुल भर मैं / चंद्र रेखा ढडवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंद्र रेखा ढडवाल |संग्रह=औरत / चंद्र रेखा ढडवाल }}…)
 
छो
पंक्ति 32: पंक्ति 32:
 
जिससे पूर्णतया कटी हुई
 
जिससे पूर्णतया कटी हुई
 
कर्मयोगी कृष्ण की राधा-सी
 
कर्मयोगी कृष्ण की राधा-सी
दो छोरों की खाए पाटते.
+
दो छोरों की खाई पाटती
(भारती का बोध महसूसती)
+
 
एक पुल भर मैं.
 
एक पुल भर मैं.
 
</poem>
 
</poem>

20:59, 16 जुलाई 2010 का अवतरण

मैं मिली
तो भीतर का मरुस्थल
चेहरे पर पसर गया
भीगी ऋतुओं में सराबोर
मैं जिस पर बरसी
निशेष हो जाने तक


उग आई हरियाली
उसके और मेरे इर्द-गिर्द
पर रही बस
बिछती जाती हरी दूब ही
नहीं पहुँचती मेरे कन्धों तक
कि सहलाती मुझे
नहीं तनी माथे तक
कि छा लेती मुझे


वर्त्तमान सहेजे रखती तब भी
पकड़ में रखती भविष्य भी
पर बीत कर भी
कब बीतता है बीता हुआ
सामने आ खड़ा हुआ
हरियाई घास को रौंदते
सीधा उसे तकते हुए
थमाते हुए एक सिलसिला
जिससे पूर्णतया कटी हुई
कर्मयोगी कृष्ण की राधा-सी
दो छोरों की खाई पाटती
एक पुल भर मैं.