"कुछ फुटकर शेर / मधुरिमा सिंह" के अवतरणों में अंतर
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुरिमा सिंह |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> '''1. तपती रेत प…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:23, 25 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
1.
तपती रेत पर चलते-चलते, मीलों बस तन्हाई मिली ।
हमको तो पानी से ज़ियादा, पानी की परछाईं मिली ।।
2.
एक चिड़िया जो उड़ी, फूल झरे ओस झरी ।
ज़िस्म हर शाख़ का, रह-रह के बहुत थर्राया ।।
3.
आम की चटनी, धुली दाल और रोटी गरम-गरम |
अम्मा ने चूल्हा सुलगाया, कई बरस के बाद ।।
4.
आया जो तेरा गाँव तो, उतरा नहीं गया ।
पैरों में फँस के रह गई, डोरी रकाब की ।।
5.
मैं क्या बताऊँ अभी कौन पास से गुज़रा ?
हर एक चेहरा ही तुझ-सा दिखाई देता है ।।
6.
मैं जान लूँगी साधना स्वीकार हो गई ।
जब उनकी आँख में मेरा चेहरा दिखाई दे ।।
7.
धुआँ-धुआँ है शहर, आग-आग आँखें हैं ।
वो एक शख़्स तो हँसता दिखाई देता है ।।
8.
ज़िन्दगी के हर वरक़ पर हर ग़ज़ल तुझ पर लिखी ।
और क्या लिक्खेगा कोई, मुझसे दीवाने के बाद ।।
9.
नहीं इसका डर कि दुनिया मेरा दर्द जान लेगी ।
मेरा गीत गाने वाले तेरे होंठ जल न जाएँ ।।