भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेरा भूत / भारत भूषण अग्रवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत भूषण अग्रवाल |संग्रह=उतना वह सूरज है / भारत …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
01:35, 28 जुलाई 2010 के समय का अवतरण
जब मेरी आँखों में मोतियाबिन्द छा गया
मेरी हड्डियाँ निकल आईं
और पेट पीठ से चिपक गया,
जब मुझे दो क़दम चलना भी दूभर हो गया
और लेटे-लेटे भी खाँसी आने लगी
तब एक दिन अचानक
दोपहर की औंघा-नींदी में
मुझे दिखाई दिया वह डरावना आकार
जो हो-न-हो मेरा भूत था
और जो न जाने कब से मेरे साथ था ।