भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारा नाम / जय छांछा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय छांछा |संग्रह= }} Category:नेपाली भाषा {{KKCatKavita‎}} <Poem> अह…)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:04, 3 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

अहा! कितने सुंदर अक्षर
रंग-बिरंगे गुलाब के फूल
खिले हों जैसे
सफेद काग़ज़ पर
एकांत में बैठकर
जब नाम तुम्हारा लिखता हूँ ।

अनार के दाने जैसे पंक्तिबद्ध और घुले-मिले
जवाहरात-से चुन कर
उन सुंदर अक्षरों की माला गूँथते हुए
किस माली ने सुझाया होगा तुम्हारा नाम ?
अहा! कितना अच्छा है तुम्हारा नाम !

उच्चारण करते हुए आनंदविभोर करने वाला
हमेशा गुनगुनाता रहूँ / सुनता ही रहूँ सदा
संगीतमय ध्वनि में गूँजने वाला
किस संगीतकार ने रखा होगा ?
अहा! मंत्रमुग्ध करने वाले जादूगर जैसा है तुम्हारा नाम !

काग़ज़ के पन्नों को पढ़ते हुए
रंगीन पंख फैलाकर निर्भीकतापूर्वक नाचने वाले
मयूर का आभास दिलाने वाला
दु:ख के समय को याद करने पर
सांत्वना का मल्हम जैसा
सुंदर अक्षरों के समूह से श्रृंगारित
अहा ! और अधिक क्या कहूँ !
मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है तुम्हारा नाम ।

मूल नेपाली से अनुवाद : अर्जुन निराला