भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"यहाँ और वहाँ / जय छांछा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय छांछा |संग्रह= }} Category:नेपाली भाषा {{KKCatKavita}} <Poem> यह…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:00, 8 अगस्त 2010 के समय का अवतरण
यहाँ और वहाँ
वहाँ और यहाँ
न किसी भूमि पर यातायात की सुविधा है
न ही हवाई-सेवा
फिर भी चकित हूँ मैं
बारिश में फूलने वाले फूल की तरह
आती रहती है
तुम्हारी याद ।
यहाँ और वहाँ के बीच में-
छोटे / बडे पहाड़ हैं
ट्रैफिक नियमों वाली
छोटी / बड़ी सड़कें हैं
फिर भी
अविरल बहने वाली नदी बनकर
आती रहती है
तुम्हारी याद ।
मूल नेपाली से अनुवाद : अर्जुन निराला