भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मंदिर और प्रेम / जय छांछा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जय छांछा |संग्रह= }} Category:नेपाली भाषा {{KKCatKavita}} <Poem> मं…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:04, 8 अगस्त 2010 के समय का अवतरण
मंदिरों में
देवताओं की मूर्तियाँ हैं
दीये हैं
घंटियाँ हैं
पूजारी हैं
भक्तों की भीड़ है ।
और
उससे भी दूर
उससे भी ऊपर
मंदिर के
शीर्ष और माथे पर
सजे हुये हैं कलापूर्ण कामुक चित्र ।
ठीस इस समय
मंदिर के एक कोने पर खड़े होकर
जीवन और प्रेम की परिभाषा खोज रहा हूँ मैं
शायद
आस्था और प्रेम के / दो तरफ रखे मीठे फल
शायद मंदिर ही हैं
ऐसा रहा है मुझे ।
मूल नेपाली से अनुवाद : अर्जुन निराला