भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तनहाइयाँ-6 / शाहिद अख़्तर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाहिद अख़्तर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> सहरा-ए-जीस्‍त म…)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:22, 8 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

सहरा-ए-जीस्‍त में जब
यादों के फूल खिलते हैं
आँखों से उबलते हैं
गौहर-ए-नायाब के
दिल की बस्‍ती के परे
लहलहाती है जफ़ा की फ़स्‍ल
ढलते सूरज की सुर्खी से सराबोर
आसमाँ में तैरते हैं यास के बादल
उफ़्क पर दूर मंडलाती हैं
हसीं दिलफ़रेब तितलियाँ
माजी के आइने से
झाँकते हैं परीवश चेहरे
जानम तुम क्‍या जानो
कितना ख़ुशरंग है यह मंज़र
कितना लहूरंग?