भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आ गए पंछी / दिनेश सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= दिनेश सिंह |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> आ गए पंछी नदी को प…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:11, 28 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

आ गए पंछी
नदी को पार कर
इधर की रंगीनियों से प्यार कर

उधर का सपना
उधर ही छोड़ आए
हमेशा के वास्ते
मुँह मोड़ आए

रास्तों को
हर तरह तैयार कर

इस किनारे
पंख अपने धो लिए
नए सपने
उड़ानों में बो लिए

नए पहने
फटे वस्त्र उतारकर

नाम बस्ती के
खुला मैदान है
जंगलों का
एक नखलिस्तान है

नाचते सब
अंग-अंग उघार कर