भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मछलियाँ / दिनेश सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= दिनेश सिंह |संग्रह= }} {{KKCatNavgeet}} <Poem> ताल से डरती मछलि…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:18, 28 अगस्त 2010 के समय का अवतरण

ताल से डरती मछलियाँ
जाल से डरती नहीं हैं

तडफड़ाती यों-
मछेरे लोच पर कुर्बान जाएँ
मुटि्‌ठयों में फिसलतीं
उद्‌दाम बलखाती अदाएँ

स्वाद उनका जान लें सब
साँस भी भरती नहीं है

उछलकर गहराइयों से
कश्तियों पर आ गिरी जो
मौत के आगोश में खुश हैं
सनक तक सिरफिरी जो

जहन्नुम के बगीचे में
घास भी चरती नहीं है

खंड-खंड कड़ाहियों में
यहाँ जाएँ-वहाँ जाएँ
खदबदाती, उबलती हैं
सुर्खरू होकर शिराएँ

शोरबे की 'प्लेट' में हैं
तनिक उफ़्फ़ करती नहीं हैं