भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"समय का नया चेहरा / राजर्षि अरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजर्षि अरुण |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> कँपाती ठंड में …)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:53, 3 सितम्बर 2010 के समय का अवतरण

कँपाती ठंड में ठंडी हवा कँपा जाती है जैसे
ओस सँभालती पत्तों को कँपा रही हैं स्थितियाँ
प्लेटो, अरस्तू और सुकरात के शब्दों को भी वैसे ही
अर्थ अस्तित्व खोते जा रहे हैं
पत्र-पतित ओस-कणों की तरह ।

सभ्यता का विकास
समय को एक नया चेहरा देता है
ऐसा इतिहास-शिक्षक कहते थे
और ऐसा कहते हुए
मोटे चश्मे के भीतर उनकी आँखें
पसीज जाती थीं

मुझे याद है अच्छी तरह
जब यह बात मैंने अपनी माँ को बताई थी
उसका दमा और भी बढ़ गया था ।

मेरा डर पुरातन है
पर है स्थायी
अर्थ की केंचुली उतारकर शब्द
कृत्रिम नवीनता ओढ़
रेंग रहे हैं इधर-उधर

जब भी टकराते हैं मुझसे
मेरी कविता की ओट में
सभ्यता और समय को
गालियाँ बकते रहते हैं ।