भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"देख लो भले / अमरजीत कौंके" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |संग्रह=अंतहीन दौड़ / अमरजीत कौंके …) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:33, 5 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण
तुम्हारे पास अथाह भूमि थी
अमूल्य और उपजाऊ
बादल तुम्हारे हाथ बंधे गुलाम
पवन तुम्हारी आरक्षित
सूरज तुम्हें पूछ कर
उदय और अस्त होता था
तुमने उस पृथ्वी में
बीज बोए
फूल खिलाए....
हमारे पास मुट्ठी-भर पृथ्वी थी
जिस की मिट्टी-काली
हमारे पास आँसुओं का पानी था
दुखों की तल्ख़ धूप थी
होठों पर सदियों की ख़ामोशी थी
लेकिन हमारी आँखों में कुछ सपने थे
हमने भी उस मिट्टी में
सपने बोए
जो फूल बन कर खिले
लेकिन फिर भी देख लो
हमारे फूलों का रंग
तुम्हारे फूलों से अधिक
गाढ़ा और शोख है
देख लो भले ही ।
मूल पंजाबी से हिंदी में रूपांतर : स्वयं कवि द्वारा