भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कुरता / भोला पंडित प्रणयी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भोला पंडित प्रणयी |संग्रह= }} {{KKCatKavita‎}} <poem> मेरी पहचा…)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:34, 19 अक्टूबर 2010 के समय का अवतरण

मेरी पहचान
मेरे लंबे कुरते के
गिरेबान से है

इसकी वाह्य तीनों जेबों से
हज़ारों-लाखों का कारबार
होता आया है
और सामने की जेब में फँसी
क़लमों ने
मेरे जीवन का इतिहास सँवारा है ।

कुरते ने सदा से
मौसमी हवा-वातास,
सर्दी-गर्मी से
मेरी रक्षा ही नहीं की, बल्कि
रक्षा-कवच की भूमिका भी निभाई है ।

अब मेरे कुरते की तर-जेबों में
जो भी सुरक्षित है-
उसकी पॉकेटमारी न हो जाए
संज्ञान तो लेना ही होगा
इस भीड़ भरे बाजार में...।