भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"बात जली / रमेश रंजक" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश रंजक |संग्रह=गीत विहग उतरा / रमेश रंजक }} {{KKCatNav…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:31, 8 नवम्बर 2010 का अवतरण
अब न कभी महकेगी
माथे भर ताल में
रोली की कमल-कली
सम्बन्धों की ऐस धूप ढली ।
दुपहर की छाया-सा
स्नेहिल सिमटाव
फैल गया राहों तक
घुल गए कुहासे में
परिल अनुभाव
डूबे कंठस्थ सबक ।
अब न कभी चहकेगी
प्यास किसी ख़्याल में
साँझ-सकारे पगली ।
आँगन की होली-सी बात जली ।
अब न कभी.....