भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बौछार पे बौछार / भुवनेश्वर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भुवनेश्वर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} Category: अँग्रेज़ी भाषा <…)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:24, 19 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण

बौछार पे बौछार
सनसनाते हुए सीसे की बारिश का ऐसा जोश
गुलाबों के तख़्ते के तख़्ते बिछ गए क़दमों में
कायदे से अपना रंग फैलाए मेंह में कुम्हलाए हुए
आग आवश्यकता से अधिक पीड़ा का बदला चुकाने की
पीड़ा निर्जीव करने वाली उस आग से भी अधिक
दल के दल बादल
कि हौले-हौले कानाफूसियाँ हैं अफ़वाह की
जो अपशकुन बनकर फैली है
किसी... दीर्घ आगत भयानक यातना की
फ़ौजी धावा हो जैसे, ऐसा अंधड़
बादलों को परे के परे बुहार कर एक ओर कर रहा
ऐसी-ऐसी शक्लों में छोड़ते हुए उनको
कि भुलाए न भूलें
आदमी पर आदमी का ताँता
और हरेक के पास
बड़े ही मार्मिक जतन से अलगाई हुई अपनी
एक अलग कहानी
उसी व्यक्ति को लेकर
जो सदा वही कुर्ता पहने
उसी एक दिशा में चला जाता रहा
रहम पर रहम की मार
मरदूद करार देने उसी व्यक्ति को
और साथ उसके मठ के पुजारी को भी
जो शपथ ले-ले कर जीता मुर्दों की और
कम से कम आधे पखवाड़े में एक बार तो
झूठ बोलता ही है

अँग्रेज़ी से अनुवाद : शमशेर बहादुर सिंह