भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तितलियाँ पकड़ने के दिन / अनिरुद्ध नीरव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:04, 21 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण
तितलियाँ पकड़ने के दिन
बीत गए मरु की यात्राओं में
क्या होगा
अब कोई
छींटदार पंख लिए
आँगन की
थाली में
व्योम का मयंक लिए
बिजलियाँ
जकड़ने के दिन
बीत गए तम की व्याख्याओं में
नाज पलीं
त्रासदियाँ
प्यास पली लाड़ से
फिर भी
खारी नदियाँ
स्वप्न के पहाड़ से
झील के लहरने के दिन
बीत गए तट की चिन्ताओं में
काफ़ी था
एक गीत
एक उम्र के लिए
लगता है
व्यर्थ जिए
पी-पी कर काफ़िये
शब्द में
उतरने के दिन
बीत गए व्योम की कथाओं में ।