भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"पहली ही तितली / अनिरुद्ध नीरव" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:21, 21 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण
पहली ही तितली
हत्यारे फूल पर मिली
कैसे होगा
वसन्त का
अब संकीर्तन
हरे-हरे
आश्वासन
पीले परिवर्तन
पुरवा का झोंका
चिड़िये की झोंपड़ी हिली
पेड़ से प्रकाशित
कुछ
हरे समाचार हैं
नीचे
सूखे पत्ते
बासी अख़बार हैं
भौरे को मुँह में
दाब रही एक छिपकली
प्यास नदी
बह निकली
बालू पर वक़्त के
कंठ तरल करने को
उठ आए
टेसू कण
अपने ही रक्त के
साए में आकर
बैठ गई धूप मुँहजली ।