भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चायवाली / अनिरुद्ध नीरव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिरुद्ध नीरव |संग्रह=उड़ने की मुद्रा में / अनिर…)
(कोई अंतर नहीं)

12:37, 21 नवम्बर 2010 का अवतरण

एक प्याली
बिना शक्कर चाय हूँ
     पहचानती है वह मुझे

पूछती फिर भी कि
मीठी चलेगी क्या ?
जानती है कभी
     मीठी भी चलाता हूँ

उसे क्या मालूम
शूगर कम हुआ तो
मैं बहुत मज़बूरियों में
     सिर हिलाता हूँ
दूध खालिस अधिक पत्ती
अलग बरतन गैस भी तो
     क्या न झंझट
     मानती है वह मुझे

चाय डिस्पोजल में देना
जब कहा तो
व्यंग्य से बोली
     कि डिस्पोजल नहीं है
     जानिए

सुबह झाड़ू मारने वाले
भी तो हैं आदमी
इस ज़माने में
     न इतना
     छुआछूत बखानिए

कूट अदरक डाल पत्ती
खौलने तक रंग ला कर
     धार दे कर
     छानती है वह मुझे ।