भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तरस / शरद चन्द्र गौड़" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद चन्द्र गौड़ |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> मुझे उसकी बु…) |
(कोई अंतर नहीं)
|
02:25, 23 नवम्बर 2010 के समय का अवतरण
मुझे उसकी बुद्धि , पर तरस आता है
चाँद पर जो थूकने निकला
उसकी अक्ल पर तरस आता है
चाँद पर गर थूकोगे तो
थूक तुम्हारे ऊपर ही गिरेगा
चाँद पर गर थूकना है तो
सितारे बन जाओ
अपनी चमक से
जग को चमकाओ
झिलमिलाओ टिमटिमाओ
मत थूको चाँद पर
उसे रहने दो चाँद
गटक जाओ अपने थूक को
पी जाओ अपने क्रोध को
प्यार से किसी को गले लगाओ
तुम चाँदनी बन जाओ
तुम चाँदनी बन जाओ