भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अफ़्सोस है / अकबर इलाहाबादी

Kavita Kosh से
Rawalkishore (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:58, 26 दिसम्बर 2010 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अफ़्सोस है गुल्शन ख़िज़ाँ लूट रही है
शाख़े-गुले-तर सूख के अब टूट रही है

इस क़ौम से वह आदते-देरीनये-ताअत
बिलकुल नहीं छूटी है मगर छूट रही है

अपनी यादें, अपनी बातें ले कर जाना भूल गया, जाने वाला जल्दी में था, मिल कर जाना भूल गया, मुड़, मुड़ कर देखा था उसने जाते हुए रास्ते में, जैसे कहना था कुछ, जो वो कहना भूल गया l Rawal Kishore