भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या कहा, 'अब तो कोई ग़म न होगा'! / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:34, 2 जुलाई 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


क्या कहा, 'अब तो कोई ग़म न होगा!'
हाँ जो पहले था एक भरम, न होगा

रंग यों तो किसीमें कम न होगा
फूल जो ढूँढते हैं हम, न होगा

तेरे आँचल का मिल गया है कफ़न
अब तो मरने का हमको ग़म न होगा

कुछ तो मिलता है हर नज़र में मगर
दिल का मिलना क़दम-क़दम न होगा

हँसके देखें गुलाब को यों आप
क्यों उसे प्यार का वहम न होगा!