भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँचा:KKPoemOfTheWeek
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:30, 5 जुलाई 2011 का अवतरण
सप्ताह की कविता
शीर्षक : अदावत दिल में रखते हैं (रचनाकार: वीरेन्द्र खरे 'अकेला' )
|
अदावत दिल में रखते हैं मगर यारी दिखाते हैं न जाने लोग भी क्या क्या अदाकारी दिखाते हैं यक़ीनन उनका जी भरने लगा है मेज़बानी से वो कुछ दिन से हमें जाती हुई लारी दिखाते हैं उलझना है हमें बंजर ज़मीनों की हक़ीक़त से उन्हें क्या, वो तो बस काग़ज़ पे फुलवारी दिखाते हैं मदद करने से पहले तुम हक़ीक़त भी परख लेना यहाँ पर आदतन कुछ लोग लाचारी दिखाते हैं डराना चाहते हैं वो हमें भी धमकियाँ देकर बड़े नादान हैं पानी को चिन्गारी दिखाते हैं दरख़्तों की हिफ़ाज़त करने वालो डर नहीं जाना दिखाने दो, अगर कुछ सरफिरे आरी दिखाते हैं हिमाक़त क़ाबिले-तारीफ़ है उनकी ‘अकेला’जी हमीं से काम है हमको ही रंगदारी दिखाते हैं