भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह शहर किसका है / सुरेश यादव
Kavita Kosh से
डा० जगदीश व्योम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:50, 19 जुलाई 2011 का अवतरण
नंगे पांव
भटकने को मजबूर
ये बच्चे भी
इसी शहर के हैं
और…जलती सिगरेटें
रास्तों पर फेंकने के आदी
ये लोग भी इसी शहर के हैं
ये शहर किसका है
जब-जब मेरा मन पूछता है
जलती सिगरेट पर पड़ता है
किसी का नंगा पांव
और…
जवाब में एक बच्चा चीखता है.