भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पिता! / अवनीश सिंह चौहान

Kavita Kosh से
Abnish (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 18 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नदिया में मुझको
नहलाया
झूले में मुझको
झुलवाया

मेरी जिद पर
गोद उठाकर
मुझे मनाए
पिता हमाए

जब भी फसली
चीजें लाते
सब से पहले
मुझे खिलाते

कभी-कभी खुद
भूखे रह कर
मुझे खिलाए
पिता हमाए

मैं रोया
तो मुझे चुपाया
'बिल्ली आई'
कह बहलाया

मुश्किल में
जीवन जीने की-
कला सिखाए
पिता हमाए

शब्द सुना
पापा का जब से
मैं भी पिता
बन गया तब से

मधुर-मधुर-सी
संस्मृयों में
अब तक छाए
पिता हमाए