Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 08:35

छत पर कपड़े / स्वप्निल श्रीवास्तव

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:35, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


छत पर कपड़े सूख रहे हैं

छत पर लाल स्कर्ट में खड़ी है नन्ही लड़की

नन्ही लड़की नन्हा-सा सूर्य है छत पर

वह धीमे-धीमे मुस्कराती है

गाती है मादक गीत गुलाबी धूप के लिए


छत पर तनी हुई है अलगनी

जिसपर सूख रहे हैं कपड़े

ये कपड़े सूखकर धोबी के घर जाएँगे

धोबी इन्हें इस्तरी करेगा

कपड़े सुरक्षित रख दिए जाएँगे सन्दूक में या हैंगर पर


छत की खाली अलगनी पर बैठेगी चिड़िया

वह अपने घोंसले की चिन्ता करेगी

अलगनी पर बनाए नहीं जा सकते घोंसले

जैसे घोंसले में रखे नहीं जा सकते गर्म कपड़े

चिड़िया घोंसले के लिए जगह खोजेगी इधर-उधर

फिर फुर्र से उड़ जाएगी चिड़िया

अलगनी सितार के तार की तरह काँपती रहेगी देर तक