Last modified on 18 मार्च 2012, at 08:07

कैटवाक / अवनीश सिंह चौहान

Abnish (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:07, 18 मार्च 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जेठ-दुपहरी
चिड़िया रानी
सुना रही है फाग

कैटवाक
करती सड़कों पर
पढ़ी-पढ़ाई चिड़िया रानी
उघरी हुई देह के जादू-
से इतराई चिड़िया रानी

पॉप धुनों पर
थिरके तन-मन
गाये दीपक राग

पंख लगाकार
उड़ती बदली
देख रहे सब है मुँह बाए
रेगिस्तान खड़े राहों में
कोई उनकी प्यास बुझाए

जब चाहे तब
सींचा करती
उनके मन का बाग़

कितनी उलझी
दृश्य-कथा है
सम्मोहक संवादों में
कागज़ के फूलों-सी-सीरत
छिपी हुई पक्के वादों में

लाख भवन के
आकर्षण में
आखिर लगती आग