भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बोझ / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 13:42, 21 फ़रवरी 2008 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इसे किसे दूँ

सबके हिस्से का भी

अगर यह मेरे सिर है


कहाँ रखूँ इसे

इस अनुनय के साथ

कि ठेस न लगे

इसकी गरिमा को

और जीवन की तरह

हल्का और अखण्ड लगे


जैसे मृत्यु ।