भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जागो प्यारे / अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:38, 23 जनवरी 2015 का अवतरण
उठो लाल अब आँखें खोलो,
पानी लाई हूँ, मुँह धो लो ।
बीती रात कमल-दल फूले,
उनके ऊपर भौंरे झूले ।
चिड़ियाँ चहक उठी पेड़ों पर,
बहने लगी हवा अति सुन्दर ।
नभ में न्यारी लाली छाई,
धरती ने प्यारी छवि पाई ।
भोर हुआ सूरज उग आया,
जल में पड़ी सुनहरी छाया ।
ऐसा सुन्दर समय न खोओ,
मेरे प्यारे अब मत सोओ ।