भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अथाह जीवन / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:46, 22 अक्टूबर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन कैसा हो- इस को तो जीने वाले
जागरूक हो पर जैसा चाहें वैसा
कर सकते हैं । मानव पीले गोरे काले
अपने घर का रूप रचें जी चाहे जैसा ।

लेकिन घर के भीतर जो स्वरूप मिलता है
मानव का वह घर के बाहर और और है,
घर के भीतर भी संबंध-भाव खिलता है
बहुरूपों में । दुनिया भर में यही तौर है ।

जहाँ अनिच्छा हो संगों से वहाँ संग का
कोई अर्थ नहीं । उचित तो है लगाव हो
जीवन का जीवन से, सब के अलग रंग का
आदर सभी करें सच्चा सहयोग-भाव हो ।

भिन्न-भिन्न रुचि हो तो भी निबाह होता है
यह सब में हो तो जीवन अथाह होता है ।

रचनाकाल  : 21 जनवरी 1978