भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कौवे / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:51, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण
वे पेड़ की टहनियों पर
रात के टुकड़ों की तरह बैठे हैं ।
वे वातावरण को काटने के लिए
अपनी आवाज़ में
आरी का इस्तेमाल करते हैं ।
उन्हें देखते ही
आतंकित उड़ती हैं चिड़ियाँ ।
माँएँ उनकी ओर कंकड़ फेंकती हैं
वे बच्चों के हाथों से
रोटी छीन लेते हैं।
वे पेड़ की टहनियों पर
रात के टुकड़ों की तरह बैठे हैं ।