भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

भविष्यफल / पंकज सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई एक अक्षर बताओ

कोई रंग

कोई दिशा

किसी एक फूल का नाम लो


कोई एक धुन याद करो

कोई चिड़िया

कोई माह--जैसे वैशाख

खाने की किसी प्रिय चीज़ का नाम लो


कोई ख़बर दोहराओ

कोई विज्ञापन

कोई हत्या--जैसे नक्सलियों की

किसी एक जेल का नाम लो


कल तुम कहाँ होंगे

मालूम हो जाएगा


(रचनाकाल : 1979)