भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आहटें आसपास (कविता) / पंकज सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितनी छायाएँ कितने हथियार चीखें कितनी

कितनी रोटियाँ कितना नून

कितने अदृश्य अपराध


सबकुछ धो डालती-सी बारिशें

फिर कितना अंधड़ कितनी लू


कितना यह संचय सब

सदियों से कितनी व्यथाएँ हाथ बांधे

कितना बड़ा होने का इतिहास


सुनो

कितनी-कितनी

आहटें

कितनी कितनी आहटें

आसपास


(रचनाकाल:1980)