Last modified on 31 दिसम्बर 2011, at 01:07

सबब मेरी उदासी का / मख़्मूर सईदी

Tripurari Kumar Sharma (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:07, 31 दिसम्बर 2011 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

किसी दिन पास मेरे आके बैठो
मेरे सीने पे रख कर हाथ – देखो
ये दिल की धड़कनें क्या कह रही हैं !
मेरी उलझन, मेरा आज़ार क्या है ?
 
किसी दिन दूर मुझसे जाके बैठो
मेरे बारे में थोड़ी देर सोचो
सबब मेरी उदासी का समझ लो
मुहब्बत की ये क्या मजबूरियाँ हैं
तुम्हारी दूरियों में क़ुर्बतें थीं
तुम्हारी क़ुर्बतों में दूरियाँ हैं