भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कान बंद / गीत चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 28 जुलाई 2012 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कितना अच्छा है
मेरे कान बंद हैं
आसपास जो भी बुरा है
मैं उसे सुन नहीं सकता

जो कुछ भी अच्छा है
उसे सूँघकर जान लूँगा
नाक अभी खुली है

मैं आँखों पर विश्वास नहीं करता
आँखें सिर्फ़ फ़िल्म देखती हैं