भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरती की भाषा / गुलाब सिंह

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:33, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ("धरती की भाषा / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया (‎[edit=sysop] (बेमियादी) ‎[move=sysop] (बेमियादी)))

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गेहूँ की बालें,
जी भर कर अधरों से
गले से लगा लें।

गंगा-सा प्यार लिए
आए हैं वैष्णव दिन
अँजुरी भर लाल फूल
नीले सपने चुन-चुन

मिट्टी के मेघ घिरे
भीग लें, नहा लें।

सिर के ऊपर सूरज
धूप रंग घूल हुई,
छोड़ें चर्चायें
कब किससे क्या भूल हुई?

उगा हुआ उजलापन
भर आँखों पा लें

अक्षर-अक्षर दाने-दाने
सब अर्थ भरे,
दुध मुँहें शब्द-शब्द
पकने को हुए हरे

धरती की भाषा में
गीत गुनगुना लें।