भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुगन्धित सोना / गुलाब सिंह
Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:38, 7 जनवरी 2014 का अवतरण ("सुगन्धित सोना / गुलाब सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (बेमियादी) [move=sysop] (बेमियादी)))
पाँवों से उजझी पगडण्डी
दूर पड़ाव हुए
वंध्यापन का बोझ न ढोयें
उगे नये अँखुए।
कोने भरी राख की तह में
दबी आग का होना,
कंगाली की कोख
छिपाये हुए सुगन्धित सोना,
आग और सोने के कण को
अब तो कोई छुए।
खेतों के धूसर पन्नों पर
खींचे कुछ रेखाएँ
पर्वत टीले ढाल उतर कर
मेड़ों पर थम जाएँ
देखे सरहद से सिवान के
उड़ते हरे सुए।
तलवों-तले धूल की धड़कन
माथे सूर्य कमल हों
अँजुरी की मिट्टी पर
मेघ सरीखे नयन सजल हों
अंतरिक्ष से धरती के हों
रोज़ सलाम-दुए।