भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बिस्तरा है न चारपाई है / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:12, 4 दिसम्बर 2007 का अवतरण
बिस्तरा है न चारपाई है,
जिन्दगी खूब हमने पायी है।
कल अंधेरे में जिसने सर काटा,
नाम मत लो हमारा भाई है।
ठोकरें दर-ब-दर की थी हम थे,
कम नहीं हमने मुँह की खाई है।
कब तलक तीर वे नहीं छूते,
अब इसी बात पर लड़ाई है।
आदमी जी रहा है मरने को
सबसे ऊपर यही सचाई है।
कच्चे ही हो अभी त्रिलोचन तुम
धुन कहाँ वह सँभल के आई है।