Last modified on 31 जनवरी 2016, at 20:13

पग्गड़ सिंह का गाना / मनमोहन

शील्ड तो ये है हमारी क्योंकि हम हैं फ़ील्ड के
फ़ील्ड में तू है कहाँ जो तुझ को दे दें शील्ड ये

शील्ड हमको चाहिए और फ़ील्ड हमको चाहिए
फ़ील्ड में जो "यील्ड" है वो यील्ड हमको चाहिए

सर पे पग्गड़ चाहिए और एक फ़ोटू चाहिए
बीच का पन्ना समझ ले हमको डेली चाहिए

कुछ ये किनारा चाहिए कुछ वो किनारा चाहिए
गरज़ मोटी बात ये अख़बार सारा चाहिए

चौंतरा छिड़का हुआ हो, टहलुए दसबीस हों
इक दुनाली, एक हुक्का, एक मूढ़ा चाहिए

आना जाना हाकिमों का, साथ मुस्टण्डे रहें
जूतियाँ चाटें मुसाहिब, दुनिया चाहे जो कहे

कौन है तू किसका पोता किस गली का है बशर
क्या है तेरी जात जो तुझको भी टाइम चाहिए