भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साहिलों पर उदासी रही / गौतम राजरिशी

Kavita Kosh से
Gautam rajrishi (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:34, 7 मार्च 2016 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साहिलों पर उदासी रही
इक नदी फिर से प्यासी रही

रात ने नींद पहनी मगर
ख़्वाब की बेलिबासी रही

हुस्न तो खिलखिलाता रहा
इश्क़ पर बदहवासी रही

आज फिर कुछ न कह पाये हम
आज फिर बात बासी रही

कम न हो लम्स की आँच ये
बर्फ बस अब ज़रा-सी रही

जिस्म मंदिर हुआ सो हुआ
रूह तो देवदासी रही

क्यों चमन को भला दोष दें
जब हवा ही सियासी रही

मौत पर किसलिए रोयें हम
ज़िंदगी अच्छी-ख़ासी रही




(अलाव,जून 2013 )