भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्दियाँ / मोहन राणा

Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:42, 7 फ़रवरी 2009 का अवतरण

यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जमे हुए पाले में

गलते पतझर को फिर चस्पा दूंगा पेड़ों पर

हवा की सर्द सीत्कार कम हो जाएगी,

जैसे अपने को आश्वस्त करता

पास ही है वसंत

इस प्रतीक्षा में

पिछले कई दिनों से कुछ जमा होता रहा

ले चुका कोई आकार

कोई कारण

कोई प्रश्न

मेरे कंधे पर

मेरे हाथों में

जेब में

कहीं मेरे भीतर

कुछ जिसे छू सकता हूँ

यह वज़न अब हर उसांस में धकेलता मुझे नीचे

किसी समतल धरातल की ओर,


4.2.2006