भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्लास्टिकी वक़्त में / रति सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आज मैंने समेट लिए

वे तमाम पाए अनपाए खिलौने

और उन्हें बनाती कल्पनाएँ

कल्पनाओं से निकले बीज

बीज़ से अनफूटे कल्ले

यों भी

इस प्लास्टिकी वक़्त में

जगह भी कहाँ बची है

अवधूत से खिलंदड़ीपन के लिए