भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इज़्ज़तपुरम्-77 / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
नशीले व्यसनों के
गूँजते छल्लों में
अफीम / ब्राउनसूगर
रम-व्हिसकी के
छलछलाते पैगों में
विषयी अंगों के
बहुकोणीय
वीभत्स प्रदर्शनों में
चिलचिलाते जलवे
कैबरे-पॉप-रॉक
डिस्को-मसाज
निर्वसन हंगामों में
अभिजात्य संस्कृति
झूम रही
सनक में
कीट पतंगे / जैसे
दौड़ रहे लोग
चमक पर अंधाधुंध